इस वर्ष Makar Sankranti इन चार राशियों वालों के लिए लेकर आ रहा है शुभ सयोंग

News Aroma Media
3 Min Read

प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को Makar Sankranti मनाया जाता है। वैसे तो हर वर्ष ये दिन काफी शुभ होता है। पर इस वर्ष कुछ राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही खास दिनरहने वाला है। इस दिन सूर्य ग्रह दोपहर 02:43 बजे धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे।

This year Makar Sankranti is bringing auspicious coincidence for the people of these four zodiac signs.
13 फरवरी 2022 को सूर्य ग्रह से रविवार 03:41 बजे तक स्थित रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को आत्मा, पिता, राजा, उच्च पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान आदि का कारक माना जाता है। सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी कहे जाते हैं। तुला राशि में ये नीच के, तो मेष राशि में उच्च के माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष Makar Sankranti पर सूर्य देव की कृपा चार राशि के जातकों पर विशेष रूप से पड़ने वाली है।

ये चार राशियां इस प्रकार हैं-

सिंह:

This year Makar Sankranti is bringing auspicious coincidence for the people of these four zodiac signs.

सूर्य के मकर राशि में आने से सिंह राशि के जातकों को लाभ होने वाला है। आप अपने प्रतिद्वंद्वियों को माता देने में सफल होंगे। सेहत से जुड़ी परेशानियां समाप्त हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपको जॉब में प्रमोशन मिल सकता है अथवा मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकती है। परिवार से धन लाभ का भी योग बन रहा है। उत्साहपूर्वक कार्यों को करेंगे, लेकिन वाणी पर नियंत्रण बनाए रखना होगा।

कन्या:

This year Makar Sankranti is bringing auspicious coincidence for the people of these four zodiac signs.

- Advertisement -
sikkim-ad

कार्य-व्यापार की दृष्टि से सूर्य ग्रह का यह गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होने वाला है। आप अपनी योजनाओं को लागू कर सकते हैं, जो आपकी उन्नति वाला हो सकता है। नौकरी में बड़े अधिकारियों का सहयोग। आप वाहन सुख भी प्राप्त कर सकते हैं। नया वाहन खरीद सकते हैं। प्रेम जीवन में प्रियतम के साथ मधुर पल बिताएंगे। प्यार वाली तकरार भी देखने को मिल सकती है।

वृश्चिक:

This year Makar Sankranti is bringing auspicious coincidence for the people of these four zodiac signs.

आपके जोश और उत्साह में खूब वृद्धि होगी। इस समय आप ऊर्जावान रहेंगे। जहां तक कार्यक्षेत्र की बात है तो यह अवधि आपके लिए लाभकारी होगी। लाभ के नए अवसर बनेंगे। आमदनी में खूब वृद्धि होगी। हालांकि आपको सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। आप अपनी मेहनत के दम पर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। छोटे भाई-बहनों की ओर से किसी तरह की खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मीन:

This year Makar Sankranti is bringing auspicious coincidence for the people of these four zodiac signs.शिफल, 21 अगस्त: कोई बेहतरीन उपलब्धि सामने आने वाली है, किसी भी  फैसले लेने में धैर्य

सूर्य ग्रह का यह गोचर आपके लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस समय आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। इस दौरान आप पूरे आम्मविश्वास के साथ कार्यों को करेंगे। मांगलिक कार्यों में शामिल होंगे, धार्मिक आयोजनों में रुझान बढ़ेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। उन्हें मेहनत का फल मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Room Heater के अधिक इस्तेमाल से हो सकती है ये परेशानियां, फॉलो करें ये टिप्स 

TAGGED:
Share This Article