नई दिल्ली: अतीक (Atiq) और अशरफ (Ashraf) की प्रयागराज (Prayagraj) में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
घटना को लेकर पूर्व AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने Tweet किया है कि अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे।
उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है।
एनकाउंटर (Encounter) राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।
अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
पुलिस की तरफ से अभी तक हत्याकांड पर कोई बयान नहीं
बताते चलें कि पुलिस की तरफ से अभी तक हत्याकांड पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है।
घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें अतीक अहमद और उनके भाई को पत्रकारों से बात करते हुए देखा जा सकता है, तभी किसी ने सरगना के सिर पर गोली मार दी। अगले ही पल उसके भाई को भी गोली मार दी गई।
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ चार दिन की पुलिस कस्टडी (Police Custody) में थे।
शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप में बंद अतीक व अशरफ से ATS ने हथियार तस्करी की बाबत पूछताछ की थी।
रात लगभग साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) ले जाया जा रहा था, तभी दो बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
मौके से दो पिस्टल व छह खोखे
फायरिग के बाद गोलियां की तड़तड़ाहट के साथ अतीक और अशरफ ललूलुहान होकर गिर पड़े। दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (Swarooprani Nehru Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से दो पिस्टल व छह खोखे मिले हैं। घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में MP MLA अदालत ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमे चल रहे हैं।