धनबाद बम ब्लास्ट की वो दर्दनाक तस्वीरें, जिन्हें देख सहम उठे लोग, 7 बुरी तरह जख्मी

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

धनबाद: धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित सुभाष चौक पर आज रविवार की दोपहर अचानक बम विस्फोट (Bomb Blast) हो गया। जिसमें वहां पर सब्जी बेचने वाली पांच महिलाओं सहित सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है।

उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बम एक बाइक की डिक्की में रखा हुआ था।

जो अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया। बम विस्फोट होते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।

इस घटना में गोमो के लोको बाजार निवासी बंशी मोदी का छोटा बेटा पिंटू मोदी ( 35 ) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पिंटू ही बाइक से विस्फोटक पदार्थ लेकर भाग रहा था तभी अचानक ब्लास्ट (Blast) हो गया।

धनबाद बम ब्लास्ट की वो दर्दनाक तस्वीरें, जिन्हें देख सहम उठे लोग, 7 बुरी तरह जख्मी -Those painful pictures of Dhanbad bomb blast, seeing which people were horrified, 7 badly injured

- Advertisement -
sikkim-ad

सब्जी लेने आया था शख्स

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद के गोमो का रहने वाला पिंकू नामक एक शख्स अपनी बाइक में विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहा था।

इसी बीच वह व्यक्ति सुभाष चौक के समीप सब्जी बाजार के पास सब्जी लेने के लोए रुका। वह शख्स सब्जी ले ही रहा था तभी उसके बाइक में रखा विस्फोटक सामग्री जोरदार आवाज के साथ फट गया।

विस्फोट इतना जोरदार था कि उसके धमाके से आसपास की कई दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर लगी सब्जी की दुकानें एक मलबे में तब्दील हो गई। चारों ओर लोगों का खून बिखर गया।

धनबाद बम ब्लास्ट की वो दर्दनाक तस्वीरें, जिन्हें देख सहम उठे लोग, 7 बुरी तरह जख्मी -Those painful pictures of Dhanbad bomb blast, seeing which people were horrified, 7 badly injured

लोग जमीन पर पड़े दर्द से कराहने लगे। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर के बाद जब पता चला कि बाइक में रखा कोई विस्फोटक सामग्री ब्लास्ट हुआ है तब जाकर लोग वहां जमीन पर गिरे लोगों की मदद को आगे बढ़े। इस घटना में पांच महिलाओं समेत सात लोग घायल बताए जाए रहे है।

धनबाद बम ब्लास्ट की वो दर्दनाक तस्वीरें, जिन्हें देख सहम उठे लोग, 7 बुरी तरह जख्मी -Those painful pictures of Dhanbad bomb blast, seeing which people were horrified, 7 badly injured

पुलिस जुटी मामले की जांच में

घटना की जानकारी मिलते ही जांंच पड़ताल में तोपचंची पुलिस जुट गई है। पुलिस हर पहलुओं पर जांंच कर रही है। मौके से विस्फोटक सबंधित मालवा भी जब्त कर लिया है।

धनबाद बम ब्लास्ट की वो दर्दनाक तस्वीरें, जिन्हें देख सहम उठे लोग, 7 बुरी तरह जख्मी -Those painful pictures of Dhanbad bomb blast, seeing which people were horrified, 7 badly injured

इस घटना के लिए जिम्मेवार बताया जा रहा शख्स पिंकू कुमार है। जो अपने मोटरसाइकिल से विस्फोटक सामग्री (Satchel charge) लेकर जा रहा था। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Share This Article