सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों की अब नहीं खैर, पुलिस ने…

पुलिस ने मंगलवार रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में Patrolling कर खुले में शराब पी रहे 226 व्यक्तियों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की

News Aroma Media
1 Min Read

नोएडा: Noida में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग (Night Patrolling) शुरू कर दी है और साथ ही साथ खुले में और सार्वजनिक जगह पर शराब (Liquor) पीने वालों पर भी अंकुश लगाना शुरू हो गया है।

पुलिस ने मंगलवार रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में Patrolling कर खुले में शराब पी रहे 226 व्यक्तियों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की।

सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों की अब नहीं खैर, पुलिस ने...-Those who drink alcohol in public places are no longer okay, the police...

कुल 226 व्यक्तियों के विरुद्ध IPC की धारा 290 के अंतर्गत कार्रवाई की गयी

गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। बीती रात सभी जोन के DCP/ADCP के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब (Alcohol ) पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया।

सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों की अब नहीं खैर, पुलिस ने...-Those who drink alcohol in public places are no longer okay, the police...

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी अभियान के क्रम में सार्वजनिक स्थान (Public Place) पर शराब का सेवन कर रहे कुल 226 व्यक्तियों के विरुद्ध IPC की धारा 290 के अंतर्गत कार्रवाई की गयी है। इसके साथ-साथ लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर अगली बार उन्हें ऐसा करता हुआ पाया गया तो उनको जेल (Jail) की हवा भी खानी पड़ेगी।

Share This Article