भ्रष्टाचार का ‘घी’ खाने वाले अब पछता रहे: बाबूलाल मरांडी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि बालू, पत्थर और कोयले के बाद झारखंड में शुद्ध देसी घी चर्चा में है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दो सालों में भ्रष्टाचार की ऐसी घी निकाली, जिसे खाने वाले अब पछता रहे हैं।

बाबूलाल ने कहा …

बाबूलाल ने शुक्रवार को ट्विट करते हुए कहा कि गैंग्स ऑफ साहिबगंज (Gangs Of Sahibganj) के एक किरदार माइनिंग अफसर विभूति कुमार देसी घी भी सप्लाई करते थे।

ED की पूछताछ में मोबाइल चैट के बारे में विभूति ने बताया कि वो CA Suman को रांची में शुद्ध घी उपलब्ध करा रहे थे। उन्होंने कहा कि DMO विभूति कुमार ने CA के अलावे और किस-किस को घी खिलाया है, यह तो जांच में पता चल ही जाएगा।

Share This Article