रांची : शनिवार को प्रभार ग्रहण करने के अगले दिन रविवार को रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा फॉर्म में दिखे। दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर जिले के सभी डीएसपी के साथ मीटिंग की। माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। साफ किया कि ऐसा करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। मीटिंग में सिन्हा ने कहा कि संगठित गिरोह की पूरी सूची तैयार करें। बेवजह आम जनता को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली होना होगा, तभी अपराध की घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।
सांप्रदायिक मामले में शामिल लोगों की बनाएं लिस्ट
SSP ने सभी DSP को निर्देश दिया है कि अब तक हुए सांप्रदायिक मामलों में शामिल लोगों की सूची तैयार करें, ताकि सभी लोगों को धारा 107 का नोटिस दिया जा सके। किसी भी हाल में पूजा के मौके पर माहौल खराब नहीं, हो इसका ध्यान रखना है। उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके को चिन्हित करने को भी कहा। पूजा के दस दिन पहले से ही ऐसे इलाकों में पुलिस बल की तैनाती करें। उन्होंने बैठक में क्राइम कंट्रोल करने में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी ली।
लंबित कांडों की उपलब्ध कराएं सूची
एसएसपी ने चर्चित लंबित कांडों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी डीएसपी से कहा है कि वे लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति भी सूची में अंकित करें, ताकि उन कांडों को निष्पादित किया जा सके। किसी भी हाल में अपराधियों को नहीं बख्शें।