कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई रक्षामंत्री लिंडा रेनॉल्ड्स ने शनिवार को कहा कि लगभग 2,200 अमेरिकी नौसैनिक अगले पांच महीनों में देश के उत्तरी क्षेत्र में पहुंचने लगेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षामंत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 2021 में 10वीं मरीन रोटेशनल फोर्स-डार्विन (एमआरएफ-डी) जून तक लगभग 2,200 सैनिकों के साथ पहुंचेगी।
रेनॉल्ड्स ने कहा कि विशेष कोविड-19 योजनाओं के तहत, आने वाले मरीन को तीन बार कोरोनावायरस टेस्ट से गुजरना होगा। पहले टेस्ट प्रस्थान के 72 घंटे पहले, जबकि क्वारंटीन अवधि के दौरान दो टेस्ट से गुजरना होगा।
रेनॉल्ड्स के अनुसार, 2021 एमआरएफ-डी 200-500 कर्मियों के समूह में आएगा और 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।
रक्षामंत्री ने बयान में कहा, एमआरएफ-डी और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (एडीएफ) व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण गतिविधियों का संचालन करेंगे, जिसमें मानवीय सहायता, सुरक्षा संचालन और हाई-एंड लाइव-फायर अभ्यास शामिल हैं।