हिंसा के खिलाफ मणिपुर में हजारों लोग उतरे सड़कों पर, मार्च करते हुए गवर्नर हाउस…

News Update
2 Min Read

Manipur Violence : बार-बार मणिपुर में भड़क रही हिंसा (Manipur Violence) के कारण वहां के लोग आजिज आ चुके हैं। इधर पिछले एक सप्ताह में हिंसा में आठ लोगों की जान जा चुकी है और 15 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।

इस स्थिति के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हजारों की संख्या में वे सड़कों पर उतर गए मार्च करते हुए वे मुख्यमंत्री और गवर्नर हाउस तक जा रहे थे, लेकिन बीच में पुलिस ने उन्हें रोका।

कई राउंड टियर गैस के भी छोड़े गए गोले

जानकारी के अनुसार, प्रर्दशनकारियों को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कई राउंड टियर गैस (Tear gas) के गोले भी छोड़े गए।

हजारों लोगों ने टिडिम रोड पर 3 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार्च किया और जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो वे कड़ी सुरक्षा वाले क्षेत्र की ओर बढ़ गए।

प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा हाल में किए गए ड्रोन हमलों की निंदा करते हुए नारे लगाए तथा घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में अधिकारियों की ‘‘अक्षमता” की निंदा की। लोगों का आरोप है कि सरकार ड्रोन हमलों (Drone attacks) को रोकने में विफल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article