सोशल मीडिया के संसार में Threads App ने तो कर दिया कमाल, औरों की तनी भौंहें…

थ्रेड्स की बात करें तो यह यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज शेयर करने के साथ ही कॉलिंग में शामिल होने की भी सुविधा देता है

News Aroma Media
4 Min Read

Threads App: Instagram का नया लांच किया गया थ्रेड्स एप (Threads App) काफी चर्चा का विषय बन गया है।

इसकी पॉपुलैरिटी (Popularity) का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लांच होने के पहले 18 घंटे के भीतर ही इस ऐप पर 30 Million से ज्यादा यूजर्स एक्टिव हो गए हैं।

यह बाकी की सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म (Social Networking Platform) यानि Twitter, Facebook और Instagram से पहले दिन लांचिंग के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

सोशल मीडिया के संसार में Threads App ने तो कर दिया कमाल, औरों की तनी भौंहें…-In the world of social media, Threads App has done wonders, raised eyebrows of others…

थ्रेड्स एप का पॉपुलैरिटी

मेटा के नए Threads App को लांचिंग के केवल 18 घंटों में 30 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिले हैं। यह बाकी के सोशल मीडिया एप्स (Social media apps) के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थ्रेड्स (Threads) की बात करें तो यह यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज शेयर (Text Message Share) करने के साथ ही कॉलिंग में शामिल होने की भी सुविधा देता है।

Meta CEO मार्क जुकरबर्ग को उम्मीद है कि यह बहुत ही जल्द पॉपुलर एप बन जाएगा क्योंकि इसमें बातचीत की भी फैसिलिटी (Facility) दी जा रही है। पूरी दुनिया में Threads App को लेकर चर्चा है।

सोशल मीडिया के संसार में Threads App ने तो कर दिया कमाल, औरों की तनी भौंहें…-In the world of social media, Threads App has done wonders, raised eyebrows of others…

थ्रेड्स को कैसे करें Download

Instagram के इस लेटेस्ट एप को iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स को पहले एप्पल स्टोर (Apple Store) या फिर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाना पड़ेगा, जहां से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

थ्रेड्स की बड़ी खासियत यह है कि इसे डेस्कटॉप (Desktop) पर भी साइट के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

सोशल मीडिया के संसार में Threads App ने तो कर दिया कमाल, औरों की तनी भौंहें…-In the world of social media, Threads App has done wonders, raised eyebrows of others…

1 अरब यूजर्स का टार्गेट है

मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पब्लिक कंवर्सेशन (Public conversation) को लेकर लेकर तैयार किया गया यह एप बहुत पॉपुलर होगा और इस पर कम से कम 1 अरब यूजर्स होने चाहिए। Zuckerberg ने यह भी कहा कि फिलहाल दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में Threads को डाउनलोड किया जा सकता है।

सोशल मीडिया के संसार में Threads App ने तो कर दिया कमाल, औरों की तनी भौंहें…-In the world of social media, Threads App has done wonders, raised eyebrows of others…

पहले दिन बाकी सोशल मीडिया एप को किया फेल

• Threads एप को पहले दिन 18 घंटे में 3 करोड़ से ज्यादा यूजर्स मिले।
• Instagram की लांचिंग के वक्त पहले दिन 10 लाख से ज्यादा यूजर्स मिले थे।
• Twitter की बात करें तो 2006 में लांच होने के दिने इसे 140 यूजर्स मिले थे।
• ट्वीट्स की बात करें तो पहले दिन 10 हजार से ज्यादा ट्वीट्स किए गए थे।
• Facebook की शुरूआत 28 अक्टूबर 2003 को फेसमैश के नाम से हुई।
• 4 फरवरी 2004 को फेसबुक नाम दिया गया था.
• Facebook को लांचिंग के पहले दिन सिर्फ 450 यूजर्स ही मिल पाए थे।

5 मिनट का वीडियो-500 कैरेक्टर मैसेज

रिपोर्ट्स के अनुसार Threads App पर कोई भी यूजर 500 Character तक का मैसेज शेयर कर सकता है। साथ ही इस पर 5 मिनट तक का Video भी शेयर किया जा सकता है। इस App पर यूजर्स को फोटो, वीडियो और Text मैसेज शेयर करने की सहूलियत मिलेगी।

सोशल मीडिया के संसार में Threads App ने तो कर दिया कमाल, औरों की तनी भौंहें…-In the world of social media, Threads App has done wonders, raised eyebrows of others…

क्या है Threads App के फीचर्स

Threads App की खासियत बताएं तो यह पूरी तरह से यूजर्स के कंट्रोल वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) है।

कौन रिप्लाई कर सकता है, यह भी यूजर ही तय करेंगे। हालांकि इसकी डाटा सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठाए गए हैं क्योंकि यह Threads App आपकी व्यक्तिगत जानकारी, लोकेशन, फाइनेंसियल, कांटेक्ट्स, सर्च ब्राउजिंग सहित कई जानकारियां ले सकता है।

Share This Article