Threat Sent to PM Modi to implicate the owner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले (Threat to kill PM Modi Cases) मे वासेपुर के न्यू मटकुरिया के फजलुल हक रोड निवासी मिर्जा नदीम बेग से पुलिस की पूछताछ में गजब का खुलासा हुआ है। उसने बताया कि अपने मालिक को फंसाने के लिए PM मोदी को धमकी भेजी थी।
रविवार को उसके घर की तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान पुलिस को नहीं मिला। बैंक मोड़ थानेदार लव कुमार ने नदीम के पिता आरिफ बेग और उसके भाई मासूम रजा को थाने बुलाकर घंटों पूछताछ की। नदीम के पिता आरिफ और भाई मासूम रजा से पूछताछ की तो पता चला कि नदीम सऊदी अरब में भी काम कर चुका है।
अजमेर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था
गौरतलब है कि Nadeem को शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन (Ajmer Railway Station) के बाहर से पकड़ा गया था। आरोप है कि उसने अपने मोबाइल से महाराष्ट्र के गोवंडी थाने के Whatsapp नंबर पर मैसेज भेज कर बताया था कि उसकी कंपनी का मालिक धनबाद में हथियार की फैक्ट्री चलाता है। उसका मालिक प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रच रहा है। वह ट्रेन में भी विस्फोट करने की योजना बना रहा है।