Threat to Bomb Mahabodhi Temple: बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to Bomb Mahabodhi Temple) से पुलिस महकमा और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
इस धमकी के बाद गया पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां Alert हो गई हैं। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को और कड़ी कर दी गई है। जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।
प्रिंस के खिलाफ रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी
मंदिर आने-जाने वाले हरेक व्यक्ति पर सुरक्षा कर्मी पैनी नजर रख रहे हैं। संघन जांच करने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा। इसके साथ पूरे बोधगया की सुरक्षा हाई अलर्ट पर रखी गयी है।
इस मामले को पुलिस गंभीरता से ली है। महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी धनबाद के कुख्यात प्रिंस खान (Prince Khan) ने डाक से पत्र भेजकर दी है।
धमकी मिलते ही मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। प्रिंस पर झारखंड सरकार ने 30 लाख का इनाम रखा है। उसके खिलाफ रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस (Red and Blue Corner Notice) भी जारी है, लेकिन वह अब तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है।