IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read

Threat to bomb IGI Airport: दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।  कुछ दिनों पहले दिल्ली के कई बड़े स्कूलों में बम की धमकी वाले ईमेल आए थे।  वहीं, रविवार (12 मई) को दिल्ली के दो अस्पतालों के बाद अब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

दिल्ली को दो अस्पतालों को एक बार फिर ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।  धमकी मिलने के बाद अस्पताल में पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारी पहुंच गये हैं।  पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है।  यह धमकी दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को मिली है।  इससे पहले भी दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली था

Share This Article