CM हेमंत सोरेन और डीजीपी एमवी राव को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप

News Aroma Media

रांची: सूबे के सीएम हेमंत सोरेन CM Hemant Soren को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है।

इस मामले में सीएम आवास में तैनात विशेष शाखा के दारोगा मोहम्मद तंजील खान के बयान पर रांची के साइबर थाना में प्राथमिकी (केस नंबर 02/2021) दर्ज की गई है।

दर्ज किये गए केस में धारा 500/506/507/153(ए) भादवि और आइटी एक्ट की धारा 66(सी) व 66(डी) के तहत दर्ज की गई है। धमकी भरा ई-मेल सीएम के अलावा उनके सचिव को भी भेजा गया है।

ई-मेल भेजने वाले का नाम व पता इस ई-मेल में नहीं है। बता दें की ई-मेल में डीजीपी एमवी राव को भी धमकी दी गई है।

CID खुद कर रही केस की मॉनीटरिंग

सीएम को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद से अपराधियों को पकड़ने के लिए सीआइडी ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सीआइडी CID के एडीजी अनिल पाल्टा स्वयं इस केस की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

केस के अनुसंधान की जिम्मेदारी साइबर क्राइम थाना रांची के इंस्पेक्टर सतीश गोराई को दी गई है।

उन्होंने जर्मनी व स्विटजरलैंड को अनुरोध पत्र भी भेजा है ताकि ई-मेल भेजने वालों तक पुलिस पहुंच सके। अब तक साइबर क्राइम थाने को इस ई-मेल से संबंधित आइपी एड्रेस का पता नहीं चला है।

स्विटजरलैंड के अलग-अलग सर्वर का किया गया इस्तेमाल

सीएम हेमंत की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए अपराधियों ने उन्हें निशाने पर लिए हुए हैं।

जनवरी महीने में किशोरगंज चौक पर काफिले पर हुए हमले के बाद पांच जनवरी को भी उन्हें एक ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

डीजीपी एमवी राव ने उपद्रव करने वालों के हाथ-पैर तोड़ने की चेतावनी दी थी। मेल में डीजीपी काे भी धमकी दी गई है।

सीएम हेमंत सोरेन को गत वर्ष जुलाई महीने में भी ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी।

अपराधियों ने आठ व 17 जुलाई , 2020 को ई-मेल भेजकर धमकी दी थी। इस मामले में रांची के साइबर थाने में पहले भी दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

दोनों ई-मेल भेजने में जर्मनी व स्विटजरलैंड के अलग-अलग सर्वर का इस्तेमाल किया गया था।