अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी, ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट कर कहा- अली अभी जिंदा है, लिया जायेगा पूरा हिसाब, मामला दर्ज

दोनों माफिया की हत्या के बाद 'The Sajjad Mughal' नाम के एक Twitter हैंडल से आपत्तिजनक Tweet किया गया है

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

प्रयागराज: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की हत्या (Murder) के बाद उनके समर्थक सोशल मीडिया (Social Media) पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

दोनों माफिया की हत्या के बाद ‘The Sajjad Mughal’ नाम के एक Twitter हैंडल से आपत्तिजनक Tweet किया गया है। इस Tweet में अतीक की हत्या का बदला लेने और हिसाब-किताब पूरा करने को धमकी दी गई है।

Tweet में अतीक के बेटे अली का भी जिक्र किया गया

धमकी भरे Tweet में अतीक के बेटे अली का भी जिक्र किया गया। ये Tweet 25 अप्रैल को किया गया है। Tweet में लिखा गया है- ‘अभी नस्ल खत्म नहीं हुई अतिक का ये बेटा अली जिंदा है।

इंशाअल्लाह हालत वक्त सत्ता बदलेगी फिर Allahabad भी बोला जायेगा, हिसाब भी पूरा लिया जायेगा।’ इसके साथ एक Video भी शेयर किया है। यह Video एक सभा का है जिसमें अतीक का बेटा भाषण दे रहा है।

अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी, ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट कर कहा- अली अभी जिंदा है, लिया जायेगा पूरा हिसाब, मामला दर्ज-Threatening to avenge the murder of Atiq Ahmed, posted an objectionable post on Twitter and said- Ali is still alive, full account will be taken, case registered

- Advertisement -
sikkim-ad

ADG लॉ एंड ऑर्डर ने लिया संज्ञान

इस आपत्तिजनक Tweet के संज्ञान में आते ही प्रयागराज पुलिस एक्टिव हो गई। Tweet के वायरल होने पर ADG लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर प्रयागराज (Prayagraj) के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करली गई है।

पुलिस की साइबर सेल ने Twitter Handle पर धारा 505 और IT एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। Tweet में प्रयागराज को फिर इलाहाबाद (Allahabad) बुलाने और अतीक की हत्या का हिसाब लिए जाने की बात कही गई है।

अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी, ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट कर कहा- अली अभी जिंदा है, लिया जायेगा पूरा हिसाब, मामला दर्ज-Threatening to avenge the murder of Atiq Ahmed, posted an objectionable post on Twitter and said- Ali is still alive, full account will be taken, case registered

Twitter अकाउंट में ज्यादातर धार्मिक पोस्ट

The Sajjad Mughal नाम के जिस Twitter Account से आपत्तिजनक Tweet किया गया है। वो अभी भी एक्टिव है और लगातार Tweet किए जा रहे हैं।

इस Twitter अकाउंट में ज्यादातर धार्मिक पोस्ट (Religious Post) डाली गई हैं। अतीक की हत्या के बाद अतीक का एक Video भी पोस्ट किया गया है।

जिसमें अतीक अहमद (Atiq Ahmed) लोकसभा में भाषण दे रहा है। इसके अलावा एक पोस्ट में अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को भी जिंदाबाद लिखा गया है।

Share This Article