धनबाद: लोदना क्षेत्र की एक युवती की अश्लील तस्वीर (Porn picture) इंटरनेट मीडिया (Internet media) पर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में धनबाद थाने की पुलिस ने प्रकाश कुमार उर्फ बिट्टू नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्रकाश कुमार जेसी मल्लिक रोड के आसपास का रहनेवाला है।
अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देने लगा
वह अपनी भाभी के यहां अक्सर लोदना जाता था। इसी दौरान उसकी युवती से पहचान हुई। उसने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध (Physical relationship) बना लिया।
उस दौरान उसकी अश्लील तस्वीर खींच ली। युवती ने जब उससे शादी करने को कहा तो उसने इन्कार कर दिया । साथ ही अश्लील तस्वीर वायरल (Porn photo viral) करने की धमकी देने लगा।