मुंबई: Mumbai (मुंबई) के हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमले (Terrorist Attacks) की धमकी भरा फोन पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में आया है। इसके बाद हाजी अली दरगाह (Haji Ali Dargah) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस इस मामले में गहन छानबीन कर रही है।
पता चला कि फोन उल्हासनगर से किया गया
मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम (Police Control Room) में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके मुंबई के हाजी अली दरगाह (Haji Ali Dargah) पर आतंकी हमले (Terrorist Attacks) की धमकी दी।
अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि 17 आतंकी हाजी अली दरगाह पर हमला (Attack)करने वाले हैं। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम से जब उस नंबर पर फोन किया गया तो फोन स्विच ऑफ (Switch Off) मिला। काल ट्रेस के बाद पता चला कि फोन उल्हासनगर से किया गया है।
फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही
फोन काल की जानकारी मिलते ही ताड़देव पुलिस स्टेशन (Police Station) की टीम हाजी अली दरगाह पर पहुंची और वहां गहन छानबीन की, लेकिन कहीं भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। मुंबई पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।