सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के कोनसोदे पंचायत के कोनसोदे बाजार टोली में शनिवार रात गोकशी (Cow slaughter) की गुप्त सूचना पर बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपितों को जेल (Jail) भेज दिया गया है।