हजारीबाग में मोबाइल चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, 28 मोबाइल बरामद

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी कटकमसांडी निवासी मो. ताज, मो. चांद व नियाजउल साहन शामिल हैं। इन लोगों के पास से 28 एंड्राइड मोबाइल, एक लैपटॉप व बिना नंबर का एक स्कूटी बरामद की गई है।

डीएसपी अमिता लकड़ा ने बताया कि 18 जनवरी को कटकमसांडी स्थित निलेश कुमार सोनी की मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 32 एंड्राइड मोबाइल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था।

इस संबंध में भुक्तभोगी ने लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 17/21 दर्ज कराया था। इसी को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी दल द्वारा उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया एवं उनकी निशानदेही पर एंड्राइड मोबाइल को उनके घरों से बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि अभियुक्त नियाजउल सहन उर्फ छोटू पूर्व में भी सदर थाना कांड संख्या 554/16 एवं कोर्रा थाना थाना कांड संख्या 122/20 के तहत जेल जा चुका है।

Share This Article