गिरिडीह: बेंगाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया गया कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र से तीन बड़े साइज का सोलर प्लेट चोरी किया गया था।
बीती रात गश्ती के दोरान बेंगाबाद की पुलिस ने खंडोली मोड़ के पास बाइक से ले जा रहे सोलर प्लेट के साथ दो लोगों को देखा, जिसे खंडोली मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया और सोलर प्लेट बरामद किया।
इस बाबत इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र से सोलर प्लेट की चोरी कर बाइक से कोकर्ची की ओर ले जाया जा रहा था।
इसमें कोकरची गोराडीह निवासी जयप्रकाश राय के पुत्र मुकेश कुमार राय और देवरी थाना क्षेत्र के ढेंगाडीह निवासी अर्जुन नायक के पुत्र मुकेश कुमार राय को सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेन्द खालको ने गिरफ्तार किया।
इधर, मारपीट के आरोपी खिजुरडीहा गांव निवासी भूखर साह के पुत्र कारू साह को भी गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया।