धनबाद: जिले की साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर क्राइम गिरोह (Interstate Cyber Crime Gang) के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इन अपराधियों के पास से दो लैपटॉप,11 मोबाइल फोन, एक iphone, तीस सीमा कार्ड और आधा दर्जन ATM कार्ड (ATM card) बरामद हुआ है।
सभी मकान में रहकर Cyber Crimes को अंजाम दे रहे
बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने साइबर अपराध (Cyber Crimes) से जुड़े कई बड़े अपराध को अंजाम दिया है। पूछताछ में इन अपराधियों ने अब तक 30 से अधिक साइबर अपराध करने की बात कबूल किया है।
साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरायढेला थाना (Saraidhela Police Station) क्षेत्र के कोलाकुसमा से किराए के मकान से इन तीनों को गिरफ्तार किया है। यह सभी मकान में रहकर Cyber Crimes को अंजाम दे रहे थे।
ऑनलाइन शापिंग के नाम पर ठगने का काम
DSP अमर कुमार पाण्डेय ने आज इस संबंध में बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी टुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। साथ ही इनके सहयोगी देवघर, जामताड़ा और सिलीगुड़ी से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
यह गिरोह लोगों को बिजली बिल भुगतान, केवाईसी अपडेट, ऑनलाइन शापिंग (Online Shopping) के नाम पर ठगने का काम करते थे। पकड़े गए अपराधियों ने कई और सहयोगियों का नाम भी लिया है, जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।