सिमडेगा: कोलेबिरा पुलिस टीम ने 17 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कोलेबिरा थाना के कोकाधरा जंगल में किनबिरा निवासी एक 17 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने दूष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज होने के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी दुष्कर्मियों को दशाटोली जंगल से दूष्कर्म के आरोपी रोहित बड़ाईक एवं संदीप बड़ाईक गिरफ्तर किया गया, जबकि कांसबहाल खमनटांड़ जंगल से एक आरोपी शैलेश बड़ाईक को गिरफ्तार किया गया।
दुष्कर्म की घटना में उपयोग किये गये बाईक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। कोलेबिरा थाना कांड संख्या 55/2021, 17 अक्टूबर, धारा 376 (डी0)/506 भा0द0वि0 एवं 4/6/8 पोक्सो ऐक्ट के तहत दर्ज किया गया। गिरफ्तार किये गये एक आरोपी दूष्कर्म की शिकार नाबालिग का चचेरा भाई भी है।
एसपी डॉ शम्स तबरेज ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार करने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी व उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया।