लातेहार में हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस को मामले की शिकायत मिलते ही SP के निर्देश पर SIT टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाई गई

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: बालूमाथ (Balumath) SDPO अजीत कुमार के नेतृत्व में शनिवार को 3 बाइक लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

SDPO श्रीकुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 8 मई को रंजन कुमार रवि ने बालूमाथ थाना (Balumath Police Station) में बाइक एवं मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

हथियार का भय दिखाकर करते थे लूटपाट

रवि ने ओवदन में लिखा था कि वह एक जिओ टावर कंपनी का कर्मी है। और 7 मई को रात करीब 11 बजे वह झाबर में लगे जिओ टावर (Jio Tower) के डीजे मे डीजल डाल कर वापस बालूमाथ आ रहा था।

इसी दौरान बनियों बिरहोर टोला के समीप कुछ नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मोबाइल सहित पैशन प्रो बाइक को लूट कर फरार हो गए।

पुलिस को मामले की शिकायत मिलते ही SP के निर्देश पर SIT टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाई गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

और इस लूटपाट में शामिल अमर कुमार उर्फ मोनू उम्र 19 वर्ष हाटाटोंगरी हुम्बू, सनोज कुमार पिण्डारकोम बालूमाथ एवं मासूम उर्फ मो० तहसीन बालूमाथ को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

जिसके बाद अभियुक्तों के निशानदेही पर लूटपाट की समानों को बरामद किया गया।

TAGGED:
Share This Article