रांची: नाबालिग से गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में जागरण उरांव(19), राजेंद्र लोहरा (25) और संजीव कुमार मुंडा(19) शामिल है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 20 जनवरी को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग को जागरण उरांव ने फोन करके घर से बाहर आने के लिए कहा।
नाबालिग से जागरण उरांव का पूर्व से परिचय था।
इसके बाद नाबालिग बाहर निकली तो देखी की जागरण उरांव अपने दो साथियों के साथ खड़ा है।
तीनों ने नाबालिग से कहा कि घूमने चलो।
यह बोलते हुए पीड़िता को चार चक्का गाड़ी में बैठा लिया और लापुंग थाना क्षेत्र के पोकता गांव ले गए।
इसके बाद तीनों ने जबरन नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और 21 जनवरी को दिन में धुर्वा डैम के पास ले जाकर छोड़ दिया।
नाबालिग के बयान पर लाभ उठाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो डीएसपी रजत मानिक बाखला के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।
साथ ही घटना में प्रयोग किया गया सुजुकी डिजायर कार और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।