बोकारो: बेरमो अनुमंडल (Bermo Subdivision) के कथारा ओपी थाना पुलिस ने लोहा चोरी (Iron Theft) के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
CCL कथारा स्थित सीपीपी प्लांट में सोमवार की रात लोहा चोरी की घटना घटी थी.
इस मामले में कथारा ओपी पुलिस ने झिरकी गांव के समीर अंसारी, खुर्शीद अंसारी व मुबारक अंसारी को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल (Tenughat Jail) भेज दिया है.