रांची धुर्वा में पुलिसकर्मी से लूट मामले में तीन गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read
2 Min Read

रांची: रांची के धुर्वा (Dhurva) थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी Harendra Kumar से स्कूटी सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटपाट की। घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस ने आधे घंटे के अंदर ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में सूरज कुमार, ऋषभ कुमार और विशाल यादव शामिल हैं। तीनों हेसाग के रहने वाले हैं। पूछताछ में तीनों ने पुलिस के समक्ष जुर्म स्वीकार किया है।

तीनों लुटेरे प्रोजेक्ट भवन मार्ग पर स्कूटी से घूम रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित जवान हरेंद्र कुमार ड्यूटी से घर जा रहे थे। Smart City के पास स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और चाकू दिखाकर उनके Pocket से पांच हजार रुपये निकाल लिए। साथ ही धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।

इसके बाद पीड़ित जवान सीधे धुर्वा थाना पहुंचा और मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने जवान और कुछ पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में कार में बैठाया और लुटेरों (Robbers) की तलाश में निकल गए।

तीनों लुटेरे प्रोजेक्ट भवन मार्ग पर स्कूटी से घूम रहे थे। जवान की नजर जैसे ही तीनों पर पड़ी वैसे ही लुटेरे भागने लगे। इस दौरान बदमाश डिवाइडर (Dividers) से टकरा कर गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

Share This Article