रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान स्थित जेएसएससी ऑफिस के सामने प्रकाश कोरियार की पानी फैक्टरी के पास मुकेश झा पर फायरिंग मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनके नाम निखिल कुमार उर्फ गुणु (24), निशान्त सांडवार उर्फ निशु (31) और सौरभ सिंह उर्फ पिंकु (34) हैं। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की एक बाइक, काली रंग की स्कॉर्पियो, आरोपितों का मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
शनिवार को नामकुम थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते 19 दिसंबर को नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान स्थित जेएसएससी ऑफिस के सामने प्रकाश कोरियार की पानी फैक्टरी के पास मुकेश झा पर दो अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी।
इस घटना में मुकेश झा के अलावा अन्य दो व्यक्ति प्रवीण कुमार और रंजीत बंगाली घायल हो गये थे। इस संबंध में मुकेश झा के बयान के आधार पर नामकुम थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि ये काण्ड नीरज झा ने अपने सहयोगी सुधीर सोम उर्फ टप्पू, निशान्त सांडवार उर्फ निशु, निखिल कुमार उर्फ गुणु, सौरभ सिंह उर्फ पिंकु और अन्य दो अज्ञात शूटर के सहयोग से किया है।
यह घटना मुकेश झा और नीरज झा के बीच पैसा के लेनदेन को लेकर पुरानी अदावत में हुई थी जिसे लेकर नीरज झा और उनके सहयोगियों द्वारा यह घटना घटित की गई थी।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी निरज कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, अनिमेश शांतिकारी. पवन कुमार और नामकुम थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।