गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gumla Gang Rape) का मामला प्रकाश में आया है।
घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़िता व उसके पिता धाना पहुंच आवेदन देते हुए तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि 26 अक्टूबर की रात को कांसीर गांव के सागर राम 19 वर्षीय पिता विक्रम राम, कुनाल बैगा 19 वर्षीय पिता जगरनाथ बैगा व सागर राम 21 वर्षीय पिता हगदु राम ने मुझे अकेला पाकर पकड़ लिया।
साथ ही जबरदस्ती उठाकर कांसीर के एक निर्माणाधीन भवन पर ले गया व तीनों ने Rape किया। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों ने घटना की जानकारी किसी को नहीं देने व जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है
घटना 26 अक्टूबर के रात की है। लोकलाज व भय (Localization And Fear) के कारण घटना की जानकारी दूसरे दिन घरवालों को दी। इसके बाद थाना पहुंचकर तीनों आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।
घटना की जानकारी मिलते ही रायडीह पुलिस ने एक टीम गठित कर 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व न्यायिक हिरासत में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच करायी और पुलिस ने पोक्सो एक्ट (POCSO ACT) में मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी मैं अमित कुमार, एस आई अभिनव कुमार ASI रंजय कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।