रांची: Ranchi (रांची) की डेली मार्केट थाना पुलिस (Daily Market Police) ने मंगलम प्लाईवुड दुकान में फायरिंग (Firing) मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
इनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक बाइक (Bike) , दो हेलमेट (Helmet) और तीन मोबाइल फोन (Mobile Phone) बरामद किया गया है।
आरोपितों को बंगाल एवं रांची से गिरफ्तार किया
एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि डेली मार्केट थाना क्षेत्र के विष्णु गली स्थित मंगलम प्लाईवुड दुकान (Mangalam Plywood Shop) में दो बदमाशों ने फायरिंग (Firing) की थी।
इसमें दुकान के अन्दर बैठे प्लाईवुड व्यवसायी सौरभ साबू के बांये हाथ में गोली लगी थी।
इस संबंध में दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटना में संलिप्त तीन आरोपितों को बंगाल (Bengal) एवं रांची (Ranchi) से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में चंदन दास, अमन कुमार उर्फ गुड्डू और अब्दुल नबी सैयद शामिल हैं। आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।