खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र केंडोरेया बाजार से लौट रहे पुरना नगर निवासी व्यवसायी बादल साहू से हुई लूट और गोलीकांड (loot and shootout case) के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से Desi Carbine , पिस्टल और गोली, बाइक और नकद 26 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मेें दी।
उन्होंने बताया कि आरोपितों ने गत चार अगस्त की शाम डोरेया बाजार से लौट रहे पुरनानगर गांव के व्यापारी बादल साहू से हथियार की नाक पर नकद दो लाख 30 हजार रुपये लूट लिये थे और भागने के दौरान कमलेश प्रमाणिक नामक एक ग्रामीण को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
पिस्टल,, गोली नकद बरामद किये गये
SDPO ने बताया कि गुरुवार को अड़की थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जरंगा घाटी के पास आपराधिक चरित्र के तीन युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अड़की थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के नेतृत्व में छापामार टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बाइक पर सवार तीन संदिग्ध संदिग्ध युवकों को रोककर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से पिस्टल,, गोली नकद आदि बरामद किये गये।
तीनों को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की गई? तो पुरनानगर के व्यापारी से हुई लूट के मामले का खुलासा हो गया।
व्यापारी को लूटने की मंशा घूम रहे थे
गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि घटना में उनके साथ एक और अपराधी शामिल था, जो व्यापारी की रेकी कर रहा था।
गिरफ्तार अपराधियों से मिली इस जानकारी के आधार पर पुलिस फरार चौथे अपराधी की तलाश में जुटी है। बताया गया कि गुरुवार को भी तीनों अपराधी किसी व्यापारी को लूटने की मंशा से वहां घूम रहे थे, लेकिन इसी बीच में पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
गिरफ्तार अपराधियों में रमण प्रताप बागती के विरुद्ध पिछले वर्ष तमाड़ थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में एक मामला दर्ज है, जबकि सहदेव सिंह मुंडा उर्फ गालू के विरुद्ध इसी वर्ष बंगाल के झालदा थाने में लूट का एक मामला दर्ज है।