गढ़वा में 6.94 ग्राम हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में गढ़वा थाना क्षेत्र के भट्टी मोहल्ला सोनपुरवा निवासी राकेश गौड, पिंटू चौहान उर्फ सोनू एवं शत्रुघ्न चौहान शामिल हैं

News Aroma Media
1 Min Read

गढ़वा: गढ़वा पुलिस (Garhwa Police) ने तीन लोगों को सोमवार को टंडवा डानरो नदी स्थित Student Club के पास से 6.94 ग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में गढ़वा थाना क्षेत्र के भट्टी मोहल्ला सोनपुरवा निवासी राकेश गौड, पिंटू चौहान उर्फ सोनू एवं शत्रुघ्न चौहान शामिल हैं।

गढ़़वा थाना में मंगलवार को थाना प्रभारी चंदन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि SP अंजनी कुमार झा (SP Anjani Kumar Jha) के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान में एक विशेष छापामारी दल (Raiding Party) ने यह कार्रवाई की।

राकेश गौड़ का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है

उन्होंने बताया कि अभियुक्त राकेश गौड़ का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। वह 2021 में अवैध मादक पदार्थ (Illegal Drugs) तस्करी में पलामू एवं लातेहार जिले में दर्ज कांड में जेल जा चुका है।

Share This Article