बोकारो में चोरी के एक लैपटॉप व पांच मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

बोकारो: माराफारी थाना पुलिस ने सोमवार को चोरी के एक लैपटॉप व पांच मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों में सिवनडीह निवासी मोनू शेख व आजाद नगर निवासी छोटू कुमार ऊर्फ छोटका व भोले शंकर शर्मा है।

आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया। माराफारी थाना इंचार्ज दुलड़ चौड़े ने बताया कि पुलिस को स्थायी वारंटी मोनू शेख की तलाश थी।

गुप्त सूचना मिली कि आरोपित नया मोड़ की ओर से आ रहा है।

तुरंत उन्होंने अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर रितेश केशरी, अनुज प्रसाद, हवलदार शशि भूषण प्रसाद व बुद्धेश्वर मरांडी के साथ आरोपित को गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

केनरा बैंक बांसगोड़ा के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

इसने बताया कि उसके साथ दो और आरोपित चोरी की घटनाओं को लंबे समय से अंजाम देते हैं।

इसके दो और सहयोगियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का एक लैपटॉप व पांच मोबाइल बरामद हुआ।

Share This Article