दुमका: चोरी की चार बाइक सहित तीन चोर को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अपराधियों में दोमुहानी गांव निवासी जुनैद उर्फ जीतु अंसारी, सितपहाड़ी गांव निवासी रहीम अंसारी एवं काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिछिया पहाड़ी गांव निवासी सिराजुल अंसारी शामिल है।
गुरूवार को प्रेसवार्ता में एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि जिले में लगातार बाईक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम में थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर चोरी के चार बाईक सहित तीन चोर को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही।
चोरों की निशानदेही पर पुलिस चोरी की बाइक बरामद की।