हजारीबाग में चोरी की कार व बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: चोरी की कार व बाइक के साथ गिरफ्तार तीन को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

सोमवार की शाम तीनों को न्यायिक न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि रविवार की रात्रि को गश्ती के दौरान पुलिस ने तीन को चोरी के वाहनों के साथ गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार आरोपी शिवपुरी निवासी राहुल सिंह, न्यू एरिया निवासी रोहित राणा व बरकट्ठा निवासी छवि नाथ प्रसाद है।

दो आरोपी मो. नकास व शनि भागने में सफल रहे। उनलोगों के पास से चोरी का आल्टो, होंडा शाइन बाइक, काला पर्स, चोरी का नंबर प्लेट व चार मोबाइल जब्त किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया गया है कि रविवार को रात्रि गस्ती के दौरान आल्टो को हाथ देकर रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही कार चालक तेजी से कार को भगाने लगा।

पुलिस ने उनलोगों का पीछा कर पीटीसी चैक के पास पकड़ा, जिसमें तीन लोगों को पकड़ लिया गया।

अंधेरे का फायदा उठाकर दो फरार हो गए। पकड़े जाने के बाद उनलोगों के निशानदेही पर सिंघानी से बाइक बरामद किया गया।

Share This Article