चतरा में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

इसके बाद टीम ने पीछा करके दोनों पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही पर एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया

News Update
1 Min Read

चतरा: चतरा (Chatra) जिले की पिपरवार थाना (Piparwar Police Station) पुलिस ने हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पुलिस ने एक 9mm का पिस्टल, चार गोली, दो मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद किया है।

SDPO टंडवा शंभू कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पतरातु से पिपरवार की ओर बाइक से बदमाश हथियार के साथ जा रहे हैं।

सूचना के बाद टीम का गठन कर होसिर बस्ती जंगल के पास वाहनों की चेकिंग (Vehicle Checking) की गई।

पूछताछ के दौरान एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया

चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा गया। पुलिस टीम को देखकर दोनों भागने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद टीम ने पीछा करके दोनों पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही पर एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम अविनाश कुमार, रितिक कुमार और प्रेम कुमार सिंह है।

SDPO ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। तीनों चोरी और छिनतई केस में पहले भी जेल जा चुके हैं।

Share This Article