रांची पुलिस के तीन ASI निलंबित, SSP ने जारी किया आदेश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी के लालपुर थाना (Lalpur Police Station) में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शशांक कुमार, ओरमांझी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर इमरान अंसारी (Sub Inspector Imran Ansari) और सदानंद तीनों को रांची के सीनियर SP ने सस्पेंड कर दिया है।

इमरान अंसारी और सदानंद पर यह आरोप है कि उन्होंने एक आरोपी को थाने के बाहर से ही एक लाख रिश्वत लेकर छोड़ दिया, वही सब इंस्पेक्टर शशांक कुमार को एक युवती के द्वारा लगाए गए यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोप के बाद निलंबित किया गया है।

आश्चर्य की बात यह है कि तीनों ही सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) अपनी-अपनी ड्यूटी छोड़ गायब हैं।

Share This Article