पानी टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल

थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि घटना के बाद पहुंची पुलिस ने टैंकर को जब्त कर थाना लाया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया

News Desk
1 Min Read

गढ़वा: थानांतर्गत मझिआंव-गढ़वा मुख्य पथ (Mazianv-Garhwa Main Road) के आमर के समीप गुरुवार की रात करीब 8 बजे पानी के टैंकर (Water Tankers) की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार टैंकर (Tanker) खजूरी से पानी लेकर मझिआंव की ओर आ रहा था इसी दौरान मझिआंव से गढ़वा (Garhwa) की ओर आ रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा

जिससे नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी 30 वर्षीय अफरोज अंसारी, 23 वर्षीय बदरुद्दीन अंसारी व गढ़वा के नवादा गांव निवासी संजीव कुमार पाल घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि घटना के बाद पहुंची पुलिस ने टैंकर को जब्त कर थाना लाया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया था।

Share This Article