बोकारो: दुग्दा थाना पुलिस ने सोमवार को तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया।
पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त स्कूटी, मोबाईल फोन और तीन पीस मास्टर चाभी समेत अन्य सामग्री बरामद किया।
बताया जाता है कि 15 अक्टूबर 2021 को दुग्दा दुर्गा पहाड़ी मन्दिर स्थित शशिभूषण शर्मा के घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर को चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। चोरों के चोरी की हरकत शशिभूषण शर्मा के घर में लगी सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
दुग्दा थाना पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश एवं साइबर सेल के सहयोग से दुग्दा पुलिस ने बोकारो सेक्टर-6 निवासी मृत्युंजय, निमोस कुमार तथा हरला थाना निवासी तरुण कुमार हरि को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चोरों के स्वीकृति बयान के आधार पर चोरी में प्रयोग किया गया , स्कूटी चोरी के समय प्रयोग में लाए गए दो मोबाइल, चोरी के दौरान पहने गए टी शर्ट को दुग्दा पुलिस ने बरामद किया।