हजारीबाग में वज्रपात से तीन भैंसें मरीं

News Aroma Media
0 Min Read

हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड (Katkamsandi Block) के डांड़ में मंगलवार को वज्रपात (Lightning) से 3 भैंसें मर गईं।

बताया गया कि भीषण गर्मी को देखते हुए किशोरी यादव ने तीनों पशुओं को पेड़ के नीचे बांधा था।

इस बीच आंधी-पानी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भैसें मर गईं। इससे 80 हजार रुपये की क्षति हुई है।

TAGGED:
Share This Article