रांची: जिले के रातू थाना परिसर (Ratu Police Station Complex) के पास रविवार को आग (Fire) लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई।
इस आग में थाना परिसर में रखीं दुर्घटनाओं के बाद जब्त की गई तीन कार जलकर राख हो गई। हालांकि इस अग्निकांड (Fire Accident) में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
तीन दुर्घटनाग्रस्त कार जलकर राख हो गईं
थाना प्रभारी ्सपन महथा (Span Mahtha) ने बताया कि किसी ने गेट के समीप पड़े पत्तों में आग लगा दी थी । आग धीरे-धीरे फैलकर वाहन तक पहुंच गई और आग लग गयी।
आग से तीन दुर्घटनाग्रस्त कार जलकर राख हो गईं। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के वाहन कुछ देर से पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले पुलिसकर्मियों ने भी आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किया।