रातू थाना परिसर में आग लगने से तीन कार जलकर राख

सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के वाहन कुछ देर से पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: जिले के रातू थाना परिसर (Ratu Police Station Complex) के पास रविवार को आग (Fire) लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई।

इस आग में थाना परिसर में रखीं दुर्घटनाओं के बाद जब्त की गई तीन कार जलकर राख हो गई। हालांकि इस अग्निकांड (Fire Accident) में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रातू थाना परिसर में आग लगने से तीन कार जलकर राख-Three cars burnt to ashes due to fire in Ratu police station premises

तीन दुर्घटनाग्रस्त कार जलकर राख हो गईं

थाना प्रभारी ्सपन महथा (Span Mahtha) ने बताया कि किसी ने गेट के समीप पड़े पत्तों में आग लगा दी थी । आग धीरे-धीरे फैलकर वाहन तक पहुंच गई और आग लग गयी।

आग से तीन दुर्घटनाग्रस्त कार जलकर राख हो गईं। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के वाहन कुछ देर से पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले पुलिसकर्मियों ने भी आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article