गढ़वा: जिले के श्रीबंशीधर नगर थाना (Shri Banshidhar Nagar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव में शनिवार को डैम (Dam) में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इनमें सोनू उरांव, अंकज उरांव और रुप कुमारी हैं।
तीनों बच्चे डैम में नहाने के लिए उतरे
बताया जाता है कि सभी बच्चे बकरी चराने गए थे। इसी दौरान तीनों बच्चे डैम में नहाने के लिए उतरे।
नहाने के दौरान जब बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे तो चिल्लाकर उन्होंने बचाने की गुहार भी लगाई।
बच्चों की आवाज सुनकर पास ही में खड़ी एक महिला ने भी चिल्लाना शुरू किया।
इसके बाद ही मौके पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और कुछ लोगों ने डैम में कूद कर बच्चों को बचाने का प्रयास भी किया।
बच्चों को जब तक बाहर निकाल कर उन्हें बचाया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।