धनबाद: केन्दुआडीह पुलिस अंचल के मछलीपट्टी स्थित एक नंबर में कचरा डम्प के समीप मैदान में सोमवार को खेलने के दौरान बम फटने से तीन बच्चे विवेक कुमार, बादल कुमार हांड़ी(8), दिनेश हांड़ी (10) घायल हो गए।
घटना की सूचना पर केंदुआडीह थाना प्रभारी बिनोद उरांव, अनि गौतम कुमार, योगेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल बच्चों को करकेंद स्थित केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिये भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया।