कोडरमा: अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जिले की तिलैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बुधवार की रात झुमरीतिलैया स्थित होटल सागर में छापेमारी में देशी पिस्तौल और गोली के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
कोडरमा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सअनि सुनील कुमार दास तथा सशस्त्र बल एवं पैंथर आरक्षी जवानों ने कोडरमा स्टेशन के पास स्थित होटल सागर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान तीन व्यक्ति नीतीश कुमार (20 ), श्रवण वर्मा (24 ) तथा मनीष कुमार (22 ) के पास से एक देशी पिस्तौल और चार जिंदा गोली बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
अभियुक्त नीतीश कुमार पहले भी तिलैया थाना का अभियुक्त है तथा श्रवण वर्मा हजारीबाग बड़ी बाजार थाना में वर्ष 2018 में मोटरसाइकिल चोरी में जेल जा चुका है।