दुमका में चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Central Desk
1 Min Read

दुमका: चोरी की बाइक लेकर भाग रहे तीन अपराधियों को सरैयाहाट पुलिस धर दबोचने में कामयाब रही।

वहीं एक अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

पुलिस अपराधियों के पास से दो जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा सहित चोरी की बाइक जब्त की। गिरफ्तार अपराधियों में इंदर यादव, शिवशंकर कुमार कापरी एवं गौतक कुमार सिंह उर्फ विशाल सिंह शामिल हैं।

सभी जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

एसडीपीओ, जरमुंडी उमेश कुमार सिंह ने बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि चार की संख्या में सेंट्रो चारपहिया वाहन से चोरी की घटना को अंजाम दे अपराधी चोरी की बाइक से भाग रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

संदेह पर थाना प्रभारी अनुज कुमार यादव के नेतृत्व में तैनात गस्ती दल ने संदेह पर संदिग्धों की जांच किया। तलाशी पर बाइक के डिक्की से देशी कट्टा और एक के जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

छानबीन पर बाइक भी चोरी का निकला। वहीं एक अन्य सेंट्रो सवार अपराधी हंसडीहा निवासी चंदन कुमार यादव पुलिस को चकमा दे सेंट्रो कार लेकर भागने में सफल रहा।

Share This Article