खूंटी: SP अमन कुमार (SP Aman Kumar) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा-छाता मुख्य सड़क पर महादेव डोंगरी के पास से अवैध हथियार (Illegal weapons) के साथ तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार की रात SP ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग कर्रा क्षेत्र में भ्रमणशील हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में छापामारी (Raid) टीम का गठन किया गया।
दो एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए
टीम ने तीनों अभियुक्तों को महादेव टोगरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में रोशन साहू अकरोमा थाना लापुंग,, दिगंबर गोप अकरोमा और आनंद महली तस्की थाना कर्रा निवासी शामिल हैं।
उनके पास से एक देसी रिवाल्वर, नीले रंग की बलेनो कार JH05 CE 2386 और दो Android mobile बरामद किए गए हैं।