लोहरदगा में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

लोहरदगा: पुलिस ने ग्राम बसरी के पास से वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में जगदीश उरांव, लोकेश उरांव और अरविंद उरांव शामिल हैं।

इनके पास से आठ एमएम का एक जिंदा कारतूस, एक देशी कट्ट, जिसमें आठ एमएम का जिंदा गोली लोड था और बाइक बरामद किया गया।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के संतोष उरांव एवं रामजीत उरांव के साथ रहकर रंगदारी वसूलने का काम करते हैं।

पकड़े गए अपराधियों के घर की तलाशी लेने पर इनके घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियार बरामद किया गया है, जिनमें से एक देसी कट्टा, एक 9 एमएम कार्बाइन मशीन गन मैगजीन एवं सीलिंग लगा हुआ, 8 एमएम का पांच जिंदा कारतूस, 9 एमएम का 20 जिंदा कारतूस, 3 जिंदा बम, 1 किल लोहे का नुकीला कांटी, छर्रा तथा बारूद भी बरामद किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Share This Article