चतरा में अमन साहू गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: चतरा जिले के टंडवा स्थित होन्हे गांव में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप पर फायरिंग की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के सायल गांव निवासी धनेश्वर महतो के पुत्र शंकर कुमार महतो, प्रभु रजक का पुत्र संतोष रजक और झनकु महतो का पुत्र कामेश्वर कुमार महतो को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद हुआ है।

इससे पूर्व पुलिस ने चार सितंबर को गिरोह के तीन गुर्गे को गिरफ्तार किया था। एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि अमन साहू गिरोह के कुछ सदस्य इलाके में घूम रहे हैं।

पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निकल पड़ी और एक साथ तीनों युवकों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया।

पूछताछ के बाद स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार तीनों युवक अमन साहू गिरोह के सदस्य और आरकेटीसी कैंप पर हुए हमले के आरोपित हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि टंडवा स्थित सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के होन्हे गांव में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप पर बीते 29 अगस्त की शाम हमला हुआ था। हमले में कंपनी के तीन कर्मी जख्मी हो गए थे।

Share This Article