Ashish Mishra Gang : रविवार को संगठित आपराधिक गिरोह आशीष मिश्रा गैंग (Ashish Mishra Gang) के तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
SP राकेश रंजन को मिली सूचना के आधार पर रखिया थाना की पुलिस ने बंधा से इन्हें को गिरफ्तार (Arrest) किया। इनमें रोशन झा, अभिषेक वर्मा और शुभम कुमार शामिल हैं।
इनके पास से पुलिस ने एक देशी हथियार (Weapons) और कारतूस (Cartridge) बरामद किया है। यह जानकारी SDPO रित्विक श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
SDPO ने बताया कि इन सभी की मंशा लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का था।
फिलहाल पुलिस इन लोगों से सख्त पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि देवघर (Deoghar) में बाबा परिहस्त की मौत के बाद से आशीष मिश्रा गैंग (Ashish Mishra Gang) सक्रिय है।आशीष मिश्रा को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रियता से छापेमारी (Raid) कर रही है।