झारखंड में कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मेदिनीनगर: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर में अपराधियों द्वारा जबरन जमीन हथियाने वालों पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी डब्लू सिंह व राजू तिर्की गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किये हैं।

जबकि एक सदस्य मौके से भागने में सफल रहा पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी एसडीपीओ के. विजयशंकर और थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि के नेतृत्व में कार्रवाई कर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के बहलोलवा से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए है्र।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरफ्तार सभी अपराधी कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह और राजू तिर्की गिरोह के है और रंगदारी वसूली और जमीन पर कब्जा करने जैसी घटना को अंजाम देते हैं।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पूरी हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।

Share This Article