गिरिडीह में बैंक डकैती कर भाग रहे तीन बदमाश हजारीबाग में गिरफ्तार

News Aroma Media

हजारीबाग: गिरिडीह जिला के सरिया क्षेत्र के यूको बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में विकास सिंह, सुनील कुमार और मृगेन्द्र पासवान शामिल हैं।

इनके पास से चार लाख पांच हजार 240 रुपये, देशी कट्टा, पिस्टल, तीन गोली, बिना नंबर का लाल रंग का अपाची बरामद किया गया है।

इस संबंध में एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि गिरिडीह जिला के सरिया क्षेत्र के यूको बैंक में दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गोरहर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है।

बदमाश डकैती कर लाल रंग की अपाची से जीटी रोड पकड़कर बरही की ओर भाग रहे थे। इसकी सूचना गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने हजारीबाग एसपी को दी।

एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरही गोरहर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर अपराधी को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी।

बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस निरीक्षक राधा कुमारी थाना प्रभारी को इस दौरान गंभीर चोट भी लगी है। अपराधी पुलिस निरीक्षक राधा कुमारी पर डराने के लिए पिस्तौल तान दिया। फिर भी राधा कुमारी ने अपराधी को पकड़ लिया।