लोहरदगा : लोहरदगा सदर अस्पताल में ही दीपावली के दिन तीन शिशु का जन्म हुआ। मजेदार बात यह है कि तीनों ही शिशु बेटियां हैं।
सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में बेटियों का जन्म हुआ है। तीनों ही बेटियां स्वस्थ हैं। हालांकि तीनों परिवारों द्वारा फिलहाल उनका नामांकरण नहीं किया गया है, परंतु दीपावली के मौके पर बेटियों के जन्म से तीनों परिवार काफी खुश हैं।
सदर अस्पताल कर्मियों का कहना है कि दीपावली के दिन तीनों बेटियों का जन्म अस्पताल के प्रसव कक्ष में हुआ है।
जन्म के बाद परिजन काफी खुश थे। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी कई शिशु का जन्म दीपावली के दिन हुआ है।
इसमें भी बड़ी संख्या में बेटियां शामिल हैं। बेटियों के जन्म के बाद परिवार की ओर से मिठाइयां भी बांटी गई।